( जसवीर सिंह हंस ) विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने कहा कि श्री जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने के उपरांत पहली बार सिरमौर जिला के प्रवास पर आ रहे है जिनका सिरमौर में पधारने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा । उन्होने कहा कि कालाअंब सिरमौर जिला का प्रवेश द्वार है तथा कालाअंब में पहाड़ी शैली का एक भव्य स्वागत द्वार निर्मित किया जाएगा जिस पर लगभग 35 लाख की राशि व्यय होगी ।
उन्होने कहा कि इस भव्य पहाड़ी शैली के स्वागत द्वार का भी मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जाएगा । उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सुकेती जीवाश्म संग्रहालय का भी अवलोकन किया जाएगा । इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सुकेती में मुख्यमंत्री के सिरमौर प्रवास कार्यक्रम बारे लोगों के साथ एक बैठक करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के 12 अपै्रल के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान पहला कार्यक्रम सुकेती में होगा जहां पर मुख्यमंत्री द्वारा 11 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली कालाअंब-सुकेती-विक्रमबाग- खजूरना सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करेगें ।
उन्होने कहा कि यह सड़क पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होगी और इस सड़क का नामकरण मार्कण्डेय वैली के नाम से किया जाएगा ताकि पर्यटकों इस सड़क से सुकेती स्थित दुर्लब जीवाश्म संग्रहालय को देखने का अवसर मिलेगा वहीं पर पर्यटक इस सड़क से बोहलियों में मार्कण्डेय नदी के उद्गम स्थल तथा नाहन की ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन करने के उपरांत श्रीरेणुका झील इत्यादि क्षेत्र में प्रकृति की अनुपम छटा को देखने का अवसर मिलेगा । इस मौके पर एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, निदेश्क जीवाश्म संग्राहलयय श्री हेमंत कुमार , जिला परिषद सदस्य विनय गुप्ता और मनीष चौहान, सुलेमान, प्रधान ग्राम पंचायत बनकला तपेन्द्र सिंह, बीडीसी सदस्या स्नेह लता के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।