आर्दश केंद्रीय कारागार नाहन के एक सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई। यह कैदी कुछ दिनों से नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचारधीन था। बुधवार शाम को अचानक उसकी तबयीत ज्यादा खराब होने पर उसे आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया। मगर उसने शिमला पंहुचने से पहले ही रास्ते में दम तोड दिया। पंजाब के संगरूर के रहने वाले कैदी गुरविंदर सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। गुरविंदर सिंह पिछले कुछ समय से कई बीमारियों से पीडि़त था।
बता दें कि कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 साल वर्ष का कठोर कारावास भुगत रहा था। उधर कैदी की मौत की सूचना राष्ट्रीय मानव अधिकार अयोग को भी भेजी जा रही है। वीरवार को कैदी का पोस्टमार्टम नाहन कोर्ट के जज की निगरीनी में वीडियोग्राफी के साथ हुआ। उसके बाद कैदी का शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर आर्दश केंद्रीय कारागार नाहन के जेल अधीक्षक जेएस लोदटा ने कैदी की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि जेल मैनुअल के तहत पोस्टमार्टम करवाया गया।