Khabron wala
शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गंज बाजार स्थित राम मंदिर में शिमला में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के उत्साह और समर्पण देखने लायक है। पिछली बार भारतीय जनता पार्टी अल्पमत से सरकार बनाने से चूक गई इस बार अल्पसंख्यक मोर्चा उस कमी को पूरा करेगा और भारतीय जनता पार्टी की जीत मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर संगठन को और मज़बूत करने, पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाने, अल्पसंख्यक समाज की भागीदारी को और सशक्त बनाने तथा जनहित के कार्यों में संगठन की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपका यह जज़्बा संगठन को नई ऊँचाइयों तक लेकर जाएगा और जनता की सेवा के संकल्प को वास्तविक रूप देगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार, प्रदेश सचिव तिलक राज शर्मा प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष डॉक्टर सनी शुक्ला, शिमला जिला अध्यक्ष केशव चौहान शिमला शहरी से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।