उपमण्डल पांवटा साहिब के भूपपुर में जमीनी विवाद के चलते आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । जिनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है । जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के चलते भूपपुर में दो गुटों के बीच मे मार पीट हो गई जिसमें आधा दर्जन से अधीक लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पांवटा हॉस्पिटल में लाया गया।
इस मारपीट के दौरान शोभा राम, दीपक, महावीर को काफी चोटें आई है । मामला तकरीबन साढ़े चार बजे के आस-पास का है । जब जमीन के एक हिस्से को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये बताया जा रहा है कि यह दोनों घायल पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं ।
वहीं इस झगड़े में दूसरे पक्ष के प्रवीन, राकेश, सरोज आदी कई लोग घायल हो गए ।
यह सारा मामला भूपपुर के वार्ड नम्बर दो का है जहां पर झगड़े से पहले पंचायत बुलाई गई थी । मामला तब बिगड़ गया जब दुकान में फर्श डालने को लेकर एक पक्ष नाराज हो गया और तभी वहां पर डंडे और लात घूसे चल पड़े इसमें एक बुजुर्ग काफी गम्भीर हालत में अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है बाकि भी सभी काफी घायल अवस्था में है।