जम्मू-कश्मीर के थाने में ब्लास्ट: 9 ने तोड़ा दम, दिल्ली धमाके से जोड़े जा रहे लिंक

Khabron wala 

श्रीनगर में शुक्रवार रात 11:20 बजे नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए भीषण धमाके ने पूरे जम्मू-कश्मीर को दहला दिया। पुलिस स्टेशन के पार्किंग एरिया में हुए इस विस्फोट में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 29 घायल हैं। घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी शामिल हैं। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घायलों का इलाज 92 आर्मी बेस हॉस्पिटल और SKIMS सौरा में चल रहा है।

जांच के बीच हुआ अचानक ब्लास्ट

अधिकारियों के मुताबिक, धमाका तब हुआ जब पुलिस व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल मामले में हरियाणा के फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक की जांच कर रही थी। विस्फोटक की सैंपलिंग के दौरान अचानक हुए ब्लास्ट को लेकर दो एंगल से जांच चल रही है। पहला, क्या यह तकनीकी गलती के चलते हुआ, और दूसरा, कहीं इसे ट्रिगर कर आतंकी हमला तो नहीं किया गया। ब्लास्ट के बाद जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी ग्रुप PAFF ने हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

यह विस्फोट उसी सामग्री में हुआ जिसे फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से बरामद किया गया था। गनई दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन ब्लास्ट के बाद गिरफ्तार 8 आतंकियों में शामिल है। पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि क्या पूरा 360 किलो विस्फोटक पुलिस स्टेशन में ही रखा गया था। याद रहे, 10 नवंबर को लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास i20 कार में ब्लास्ट हुआ था जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी। केंद्र सरकार इसे आतंकी हमला घोषित कर चुकी है।

नौगाम में सामने आया इंटर-स्टेट टेरर मॉड्यूल

इस पूरे मॉड्यूल की शुरुआत 19 अक्टूबर को हुई जब नौगाम के बनपोरा इलाके में धमकी भरे पोस्टर लगे मिले। CCTV फुटेज के आधार पर तीन युवकों आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शोपियां के मौलवी इरफान अहमद का नाम सामने आया, जिस पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और पोस्टर देने का आरोप है।

जांच आगे बढ़ी तो पुलिस अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद पहुंची और वहाँ से दो डॉक्टर डॉ. मुजम्मिल गनई और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार किया। इनके पास से 2900 किलो IED बनाने वाली सामग्री अमोनियम नाइट्रेट, पोटैशियम नाइट्रेट और सल्फर मिली। पुलिस का दावा है कि पूरा आतंकी मॉड्यूल तीन डॉक्टरों द्वारा संचालित था।

धमाके के बाद श्रीनगर हाई अलर्ट पर

धमाके के बाद पूरे श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

इलाके को लोहे की फेंसिंग लगाकर घेर दिया गया है।

डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।

सभी एंट्री-पॉइंट्स पर वाहनों की सख्त चेकिंग जारी है।

CRPF के IG ने भी घटनास्थल का दौरा किया है।

CCTV फुटेज में धमाके की तीव्रता साफ दिख रही है आसपास के घरों की खिड़कियां तक हिल गईं। पुलिस स्टेशन की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं।

दिल्ली से श्रीनगर तक फैला बड़ा आतंकी नेटवर्क

यह ब्लास्ट सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि उस बड़े आतंकी मॉड्यूल की परतें खोल रहा है जिसने दिल्ली से श्रीनगर तक अपने नेटवर्क फैला रखे थे। दिल्ली ब्लास्ट का मुख्य मास्टरमाइंड उमर नबी मुठभेड़ में मारा गया था, जबकि दो डॉक्टर मुजफ्फर राथर और अदील राथर अभी भी फरार हैं। फिलहाल नौगाम ब्लास्ट की जांच कई एजेंसियां मिलकर कर रही हैं और पूरा मामला एक बड़े आतंकी षड्यंत्र की ओर इशारा करता दिख रहा है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!