(जसवीर सिंह हंस ) सिविल अस्पताल में एक प्राइवेट डाक्टर द्वारा आपातकाल में सेवाएं देने का मामला सामने आया था । सिविल अस्पताल में एक प्राइवेट डाक्टर द्वारा आपातकाल में सेवाएं दी जा रही थी। अस्पताल में रविवार को एक प्राइवेट एमडीएस डाक्टर आपातकालीन सेवाएं देते हुए देखे गए व मोके पर कोई भी सरकारी डॉक्टर मोजूद नहीं था | मीडिया द्वारा से मामला सामने आने पर शिमला में बैठे आला अधिकारियों ने इस मामले पर संज्ञान लिया है |
एसएमओ इंचार्ज केएल भगत के एमडीएस डाक्टर इंटर्नशिप कर रहे है। यह केवल हमारे द्वारा मरीजों को दी जाने वाली दवाओं के बारे में जानकारी लेते है, लेकिन इन्हें मरीजों को चैक करने और दवा लिखने की इजाजत नहीं है सीएमओ संजय शर्मा ने कहा कि इस मामले में जांच की जाएगी। यह काफी गंभीर आरोप है। अस्पताल के सी सी टी वी कैमरो की जाँच होगी व अगर जांच में डाक्टर की कोताही पाई गई तो कार्रवाई होगी। आज इस मामले में सीएमओ संजय शर्मा जाँच करने खुद पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में आ सकते है