वन, परिवहन, युवा सेवाऐं एवं खेल मंत्री हिमाचल प्रदेश श्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज परिधि गृह में जिला अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते निर्देश दिए कि चुने हुए जन-प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए जनहित के मुददों को गंभीरता से लें और समस्याओं के शीघ्र निपटारे हेतू आवश्यक पग उठाए जाऐं ।
उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में सड़कों व अन्य योजनाओं के निर्माण कार्य वन भूमि की स्वीकृति न मिलने के कारण बंद पड़े है ऐसे मामलों में वन व प्रशासन के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करके इनका समाधान निकालना चाहिए । उन्होने कहा कि 5 हैक्टेयर भूमि तक की स्वीकृति प्रदान करने के लिए वन मण्डलाधिकारी सक्षम है परन्तु विभागों के आपसी तालमेल न होने कारण अधिकतर कार्य लंबित पड़े है ।
वन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि घुमन्तु भेड़ पालकों को जारी किए गए चरागाह के परमिटों की जांच की जानी चाहिए । उन्होने कहा कि लोगों से प्राप्त हो शिकायतों के अनुसार वन विभाग द्वारा जारी कि जिन भेड़ पालकों के नाम परमिट दिए गए है उनका इस्तेमाल अन्य चरवाह द्वारा किया जा रहा है तथा भेड़-बकरियों की संख्या भी परमिट के अनुसार अधिक है जिससे स्थानीय लोगों की फसलो को नुकसान पहूंच रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष विघानसभा एवं विधायक नाहन क्षेत्र डा0 राजीव बिन्दल ने वन मंत्री से आग्रह किया कि लैंटाना उन्मूल्न के लिए प्रभावी पग उठाए जाऐं चूंकि लैंटाना के कारण भूमि बंजर हो रही है । उन्होने लैटाना को उखाड़कर औषधीय पौधों के रोपण करने का आग्रह किया । उन्होने मंत्री नाहन में खेल होस्टल खोलने का भी आग्रह किया । उन्होने कहा कि एचआरटीसी और निजी बस आपरेटरों की समय सारणी में परिवर्तन लाने का आग्रह किया । उन्होने कहा कि समय सारणी उचित न होने के कारण विशेषकर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
विधायक सुरेश कश्यप ने हाब्बन में वन थाना को पुनः आरंभ करने की मांग की । विधायक पांवटा साहिब सुखराम ने बन्दरों की समस्या बारे मंत्री को अवगत करवाया । इसके अतिरिक्त पूर्व विधायक बलदेव तोमर और किसान मोर्चा के अध्यक्ष बलदेव भंडारी द्वार अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं बारे वन एवं परिवहन मंत्री को अवगत करवाया ।
बैठक में उपायुक्त सिरमौर ललित जैन, अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, जिप सदस्य विनय गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।