घर द्वार पर होगा जन समस्याओं का समाधान:- विवेक भाटिया

आमजन की समस्याओं का सवाधान अब लोगों के घर द्वार पर सम्भव हो जाएगा।  उपायुक्त विवेक भाटिया ने ‘जनमंच‘ कार्यक्रम की चर्चा करते हुए बताया कि लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार की अनुठी पहल ‘जनमंच‘ कार्यक्रम हर माह के प्रथम रविवार को निर्धारित विधान सभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ‘जनमंच‘ कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं के निपटारे के अतिरिक्त समाजिक सुरक्षा पेंशन कार्ड व विभिन्न अन्य प्रमाण पत्र इत्यादि भी बनवाने की व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि ज़िला बिलासपुर में 3 जून को वन विश्राम गृह स्वारघाट में प्रथम ‘जनमंच‘ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  शिकायत कर्ता या आवेदन कर्ता दिनांक 30 मई तक अपने आवेदन पंचायत सचिव के पास जमा करवा सकते है।  ताकि समय रहते उचित कार्यवाही का कार्यन्वयन सुनिश्चित बनाया जा सकें।

You may also likePosts

No Content Available

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत सचिव द्वारा उन शिकायतों व आवेदनों को ई-समाधान र्पोटल पर अपलोड किया जाएगा तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा इनका निपटारा व वस्तुस्थिति का विवरण ‘जनमंच‘ कार्यक्रम के पूर्व निर्धारित अवधि में ई-समाधान पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवेदनों में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन स्थानातरण, न्यायालय के अधीन विचाराधीन मामलों व नई योजनाओं इत्यादि के आरम्भ करने की मांगों सम्बन्धित आवेदन स्वीकार्य नही होंगे।

उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि 3 जून, 2018 को आयोजित किए जाने वाले प्रथम ‘जनमंच‘ कार्यक्रम में सम्बन्धित अधिकारी आवेदन अथवा शिकायत के संर्दभ में अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।    उन्होंने बताया कि सभी ज़िला स्तरीय अधिकारी अथवा कार्यालय अध्यक्ष क्षेत्र में तैनात अधिकारियों की उपस्थिति ‘जनमंच‘ कार्यक्रम में सुनिश्चित बनाई जाएगी ताकि आवेदन के निपटारे में विलम्ब न हो और मौक पर ही लोगों की समस्याओं व शिकायतो का निवारण सम्भव हो सकें।

Related Posts

No Content Available
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!