( धनेश गौतम ) जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में पुलिस ने बिना परमिट के ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बडी खेप को पकडने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने वाहन में रखी 52 पेटियों से शराब की 600 बोतलों को जब्त कर लिया है और अब आरोपी के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार भुंतर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति वाहन में शराब की तस्करी कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सडक पर नाका लगाया और हर आने जाने वाले वाहनों की छानबीन की जाने लगी। उसी दौरान एक जीप वहां से गुजरी। पुलिस ने जब जीप को रोककर उसकी तलाशी ली तो जीप में 600 बोतल शराब पाई गई। पुलिस ने जब जीप में बैठै व्यक्ति से शराब से संबंधित इस्तावेज मांगे तो वो उसे पुलिस को समक्ष पेश नहीं कर पाया।
जिसके चलते पुलिस टीम ने बोतलों को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई अमल में लाई। एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि आरोपी की पहचान भुपेंद्र निवासी बैहना बिलासपुर के रूप् में हुई है और पुलिस ने शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।