नाहन व पांवटा साहिब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ , राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत पर मनाया जश्न

( जसवीर सिंह हंस ) जिला सिरमौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश मे छत्तीसगढ़ , राजस्थान और मध्य प्रदेश तीन बड़े राज्यो में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत पर पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां बांटी गई तथा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार नारेबाजी की नाहन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा  की इन तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत से मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी हैं और देश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ हैं देश के कांग्रेस कर्तकर्ताओं ने कड़ी मेहनत से पार्टी को मजबूत किया हैं तथा मोदी सरकार द्वारा देश के भीतर जो घृणा और नफरत का माहौल पैदा किया गया उसके खिलाफ देश के युवाओं ने तीनों राज्यो में करारा जवाब दिया हैं ।

पांवटा साहिब में प्रदेश कांग्रेस सदस्य अनिंदर सिंह नोटी ने  कहा कि देश के युवा मोदी सरकार की जुमलेबाजी को जान चुके हैं और भाजपा द्वारा देश मे चुनाव से पहले जो धार्मिक तोर पर जनता का ध्यान मुङो से भटकाने की कोशिश की जाती हैं उसको करारा जवाब मिला हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं जशन का माहौल हैं और आगामी 2019 के लिए राहुल गांधी बतौर आगामी प्रधानमंत्री के तौर विजय शंकनाथ इस चुनावों से हो चुका ह उन्होंने  कहा पिछले साढ़े चार वर्षों में देश की जनता को रोजगार , काला धन , जनलोकपाल , महिला सुरक्षा जैसे बुनयादी मुदों से ध्यान भटका के रखा गया हैं तथा जनता अब मोदी सरकार के कारगुजारियों को जान चुकी हैं और निशित तोर से आने वाले लोक सभा 2019 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर मोदी की सरकार को हटाएगी और युवा नेता राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाईगी ।

पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग  ने कहा कि ये जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है जिन्होंने रात दिन एक करके बीजेपी की नाकामियों को घर घर जाकर बताया  उस किसान की जीत है जिसको बीजेपी ने छला है उस वेरोजगार युवा की जीत है जिसे मोदी जी ने नोकरी के सपने दिखाए, उस महिला की जीत है जिसे सुरक्षा का वादा करके कोई सुरक्षा नही मिली , ये जीत हर एक भारतवासी की है जिनसे मोदी जी ने 15 लाख की झुटे सब्जबाग दिखाए ,ये जीत हर एक गृहणी की है जिसे मोदी जी ने महगाई घटाने का वादा करके वोट हासिल किया था परन्तु महगाई चरम सीमा पर है हर छोटे छोटे उधोगपतियों की जीत है,मोदी जी ने जो नोटबन्दी कि उससे उससे छोटे छोटे उधोग बन्द हो गए , मेरी सभी जनता से अपील है कि आने वाले लोकसभा  के चुनाव में भी केंद्र की झूटी ,जुमलेबाजी मोदी सरकार को  उखाड़ फेंकना है ताकि देश मे शांति बनी रहे , पांवटा साहिब इस मोके पर कांग्रेस नेता साजिद हाश्मी , असगर अली ,संदीप बत्रा , आदि मोजूद थे | वही नाहन में प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव ओपी ठाकुर पार्षद राकेश गर्ग , पार्षद कपिल गर्ग , नाहन ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष श्याम लाल सोडा , , आदि कार्यकर्ता उपसिथत रहे ।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!