( अनिलछांगू ) ज्वाली नगरपंचायत के अध्यक्ष को बदलने की कवायद शुरू विधानसभा चुनावो से पहले नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा कांग्रेस पार्टी के पार्षद का था । ज्वाली मे भाजपा प्रत्याशी अर्जुन ठाकुर के जीतने के बाद से ही अध्यक्ष पद की कुर्सी को छीनने के लिए काफी दिनो से अटकले लगाई जा रही थी जिसमे आज ज्वाली नगरपंचायत पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित कर जिलाधीश कांगडा को सौंपा 6 पार्षदों ने नगरपंचायत ज्वाली के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ।
नगरपंचायत ज्वाली के नौ पार्षद है ।जिसमे 6 पार्षद भाजपा मे शामिल हुए और नगरपंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया । और जिलाधीश कांगडा संदीप कुमार को आज ज्वाली के नगरपंचायत के उपाध्यक्ष तिलक रपोत्रा की अगुवाई मे 6 नगर पार्षदों ने नगरपंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा । इस सम्बंध मे डी . सी . ने बताया कि इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई की जा रही है ।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष तिलक रपोत्रा , सुदेश कुमारी, दिवाली पगडोत्रा, रवि कुमार, राजकुमारी , ममता देवी ,सहित समस्त नगरपंचायत पार्षद मौजूद थे वही दूसरी ओर ज्वाली नगरपंचायत मे अध्यक्ष पद वनने की कवायद भी अभी से तेज हो गई है । सूत्रों से पता चला है कि नई अध्यक्ष पद की दौड मे अभी दो महिला पार्षद का नाम सामने आ रहा है । इस सम्बंध मे नगरपंचायत उपाध्यक्ष ज्वाली तिलक रपोत्रा ने वताया कि आगामी समय पार्षदों की सहमति से अध्यक्ष पद के लिए जो नाम आएगा उसे नगरपंचायत अध्यक्ष के पद पर नवाजा जाएगा ।