Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक सड़क हादसे ने परिवार को तोड़ कर रख दिया है। हादसे में परिवार के 22 वर्षीय जवान बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। सबसे दुखद बात तो ये है कि बेटा अग्निवीर था और अभी पिछले हफ्ते ही छुट्टी लेकर घर आया था।
हादसे में अग्निवीर की मौत
जवान की मौत ने उनके पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। लाडले बेटे की अचानक हुई मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है। आज दोपहर बाद पैतृक गांव में जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह हादसा सुंदरनगर–मंडी सड़क पर कल नागचला के पास पेश आया है- जहां कार और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार अग्निवीर जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक उछलकर सड़क से काफी दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवक की मदद की और पुलिस को सूचना दी।
स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कैसे पेश आया हादसा?
प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चालक से पूछताछ की जा रही है।
मृतक की पहचान प्रशांत ठाकुर (22) पुत्र राजेश के रूप में हुई है- जो कि भतरेहड़ गांव, सुंदरनगर का रहने वाला था। घायल की पहचान 27 वर्षीय नीरज और कार चालक की पहचान दीपक गुप्ता के रूप में हुई है-जो कि रत्ती का रहने वाला है। पुलिस टीम ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि अग्निवीर में भर्ती होने के बाद प्रशांत झारखंड में ट्रेनिंग के लिए गया हुआ था। अभी पिछले हफ्ते ही वो छुट्टी पर घर लौटा था। उसकी ट्रेनिंग पूरी होने की खुशी में बीते मंगलवार रात को ही परिवार ने जागरण करवाया और मुरादी देवी मंदिर व शीतला माता दरबार में हाजिरी भरी। परिवार द्वारा धाम का आयोजन भी किया गया था। मगर किसी को क्या पता था कि ये छुट्टियां एक झटके में खत्म हो जाएंगी।











