Khabron wala
हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर करारा जुबानी प्रहार किया है. जगत सिंह नेगी ने जयराम ठाकुर का पनौती करार दिया है. साथ ही हिमाचल प्रदेश के लिए जयराम ठाकुर को अनलकी बताया.
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा, “जयराम ठाकुर न सिर्फ हिमाचल प्रदेश के लिए, बल्कि भाजपा और पूरे विपक्ष के लिए भी पनौती हैं. जब वे मुख्यमंत्री थे, तभी प्रदेश में भारी आपदा आई थी. उनके पास हिमाचल का विकास करने का मौका था, लेकिन वह हिमाचल के लिए अनलकी साबित हुए”.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनाकर बहुत बड़ी गलती की. उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए बिना योजना के एक ही विधानसभा क्षेत्र में सारा पैसा लगाया. नेगी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी विधायक दल ने आपदा पर चर्चा तो लाया, लेकिन उसके लिए गंभीर नहीं था.
राजस्व मंत्री जगत सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आपदा प्रबंधन में बेहतरीन काम किया. भाजपा नेताओं ने सिर्फ और सिर्फ राजनीति की है. आपदा के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्तर पर ही धन एकत्रित करना शुरू कर दिया. इस पूरे मामले की भी जांच होनी चाहिए. जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री रहते हुए भी नियमों को ताक पर रखकर कई काम हुए. शिकारी देवी से जुड़ा हुआ ऐसा ही एक मामला उच्च न्यायालय में भी है. उन्होंने कहा कि भाजपा आपदा को लेकर किसी तरह से गंभीर नहीं हैं और सिर्फ राजनीति करने में लगी हुई है.