गिरी जटोन बांध का जलस्तर बढ़ने पर तीन गेट खोलें जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर दो दिन से लगातार जारी है बर्फबारी

जिला सिरमौर में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते श्रीरेणुकाजी के समीप गिरी नदी पर बने जटोन बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं। पिछले दो दिनों में गिरिपार क्षेत्र में भारी बर्फबारी व बारिश के चलते गिरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके चलते जटोन बांध की झील में पानी खतरे के निशान पर पहुंच गया है।

जिसके चलते रविवार 11:00 बजे जटोन बांध के तीन गेट खोल दिए हैं। इस संदर्भ में जिला प्रशासन ने अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। नाहन में जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राम कुमार गौतम ने बताया की गिरिपार क्षेत्रों में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण गिरी नदी का जलस्तर बढ़ा है।

पानी खतरे के निशान के समीप पहुंचते ही जटोन बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं। उन्होंने गिरी नदी के किनारे बसे लोगों से अपील की है कि वह नदी के किनारे ना जाएं तथा अपने पशुओं को भी अगले 48 घंटे तक नदी से दूर ही रखें। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना या स्थिति में 1077 नंबर पर कॉल पर सहायता के लिए नम्बर जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश सहित जिला सिरमौर में शनिवार सुबह से सबसे ऊंची चोटी चूड़धार, हरिपुरधार, नोहराधार व हाबन आदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जारी है। चूड़धार चोटी पर बर्फबारी 15 फुट तक पहुंच चुकी है। जबकि हरिपुरधार, नोहराधार व हाबन आदि क्षेत्रों में एक 1 फुट ताजा बर्फबारी हो चुकी है। वही जिला के मैदानी क्षेत्रों में भी शनिवार तथा रविवार को रुक रुक कर हल्की व तेज बारिश जारी रही। जिसके चलते जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। शनिवार तथा रविवार को लोग अपने घरों में दुबके रहे।

2 दिन से जारी बारिश व बर्फबारी जिला सिरमौर के किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है। जिला सिरमौर में इन दिनों किसानों ने लहसुन, मटर, गेहूं व जो की फसल लगाई हुई है। जिसके लिए बारिश और बर्फबारी लाभकारी सिद्ध हो रही है। इसके साथ ही यह बारिश में बर्फबारी आडू, पलम, खुमानी, सेब, अमरूद व फलदार पौधों के लिए भी लाभदायक बताई जा रही है। इन दिनों बागवान अपने बगीचों में फलदार पौधों की प्रुनिग कर रहे हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!