प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा सोलन जिला के विभिन्न स्कूलों में जेबीटी के रिक्त पड़े पदों के लिए बैच आधार पर काउसिलिंग 13 जुलाई को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट सोलन में प्रात: 10.30 बजे से होगी। यह जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. चंद्रेश्वर शर्मा ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए वे उ मीदवार पात्र होंगे जिनके नाम रोजगार कार्यालय से प्रायोजित हुए हो या जिन्होंने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सोलन के कार्यालय में सीधे तौर पर आवेदन किया हो। इन पदों के लिए उ मीदवार की 50 प्रतिशत अंकों सहित दस जमा दो, दो वर्षीय जेबीटी डिप्लोमा तथा अध्यापक पात्रता परीक्षा (कक्षा प्रथम से पांचवीं तक) उतीर्ण अनिवार्य योग्यता निर्धारित की गई है। उ मीदवार की आयु पहली जनवरी 2018 को 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से संबंधित उ मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट देय होगी।
पात्र अ यार्थी को अपने मूल दस्तावेजों व उनकी सत्यापित छायाप्रतियों तथा अपनी दो नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो काउंसिलिंग के समय सहित साथ लानी होगी। जो अ यार्थी निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित नहीं होंगे उनकी उ मीदवारी भविष्य में उपरोक्त पदों के लिए मान्य नहीं होगी तथा इस संबंध में कोई भी प्रतिवेदन या दावेदारी स्वीकार नहीं होगा।
डॉ. चंद्रेश्वर शर्मा ने कहा कि जेबीटी के 35 पदों में सामान्य श्रेणी के 12, सामान्य श्रेणी (स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चें) का एक पद, सामान्य श्रेणी (भूतपूर्व सैनिक) 3 पद, सामान्य श्रेणी (आईआरडीपी) के 3 पद, अनुसूचित जनजाति (गैर उपवर्ग) के 6 पद, अनुसूचित जाति (भूतपूर्व सैनिक) एक पद, अनुसूचित जाति (आईआरडीपी) एक पद, अनुसूचित जनजाति(गैर उपवर्ग) का एक पद, अनुसूचित जनजाति (आईआरडीपी) एक पद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर उपवर्ग) का 4 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (भूतपूर्व सैनिक) एक पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (आईआरडीपी) का एक पद भरा जाना है।
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने कहा कि उमीदवारों को काउसिलिंग के दौरान दसवीं, दस जमा दो या इसके समकक्ष या स्नातक का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। उ मीदवार को अनिवार्य योग्यता, अध्यापक पात्रता परीक्षा (कक्षा प्रथम से पांचवीं तक), अनुसूचित जाति, जनजाति तथा इनके उपश्रेणियों से संबंधित दस्तावेज, हिमाचली प्रमाण पत्र, 2 नवीनतम पासपोर्ट आकार फोटो, रोजगार पंजीकरण पत्रक तथा चरित्र प्रमाण पत्र काउसलिंग के समय साथ लाना होगा।अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग के दूरभाष नंबर 01792-230440 पर संपर्क किया जा सकता है।