उपमंडल संगड़ाह में सैंज से शिवपुर के लिए बनाए जा रहे एक संपर्क मार्ग के निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन पर पहाड़ी गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, एक अन्य युवक गंभीर रू प से घायल हो गया। घायल को गंभीर अवस्था में पहले संगड़ाह अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण के दौरान मंगलवार को एक पहाड़ी जेसीबी मशीन पर आ गिरी। इससे मशीन में सवार दो युवक चपेट में आ गए। पहाड़ी से गिरे भारी भरकम मलबे व पत्थर की चपेट में आने से मशीन के सहचालक विक्की पुत्र वेदराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जेसीबी का चालक 22 वर्षीय पंकज पुत्र ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मृतक व घायल दोनों मंडी जिला के चच्योट के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। जबकि, ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन में मृत अवस्था में पड़े विक्की के शव को उतारकर दूसरे स्थान पर पहुंचाया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।