विधुत बोर्ड कनिष्ठ अभियंता एसोसिएशन पांवटा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं सचिव अमित कुमार की अगुवाई में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व प्रबधक बिजली बोर्ड जेपी कालटा से मिला। उन्होंने इस दौरान संघ की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। जिसमें वरिष्ठ अभियंता अनुबंध को वरिष्ठ सूची में जोड़ा जाने की मांग की गई है तथा विद्युत बोर्ड में कार्यरत के ग्रेजुएट बीटेक अभियंता का प्रमोशन कोटा 5% से बढ़ाकर आईपीएच की तर्ज पर 15% किया जाए।
एसोसिएशन ने मांग करते हुए कहा कि स्नातक कनिष्ठ अभियंता के पदों का भर्ती कोटा तकरीबन 50 फ़ीसदी है, जबकि स्नातक कनिष्ठ अभियंता का अंतर ग्रहण आज के तारीख में 75 से 85% हो रहा है। वही अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों का अनुबंध सेवाकाल को भी प्रमोशन प्रीपेड गिना जाए तथा ग्रेड पे विसंगति दूर किया जाए। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल मे एसोसिएशन के अनिल चौहान, मुकेश ठाकुर, अमित शर्मा, महेश चौधरी, आशीष कपूर, अंकित कटियार, गुरुदत्त चौहान आदि कनिष्ठ अभियंता मौजूद थे।