हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो जिला सिरमौर की टीम ने विकास खंड कार्यालय संगडाह के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार को ग्राम पंचायत संगड़ाह के उपप्रधान की शिकायत पर स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा है। जेई ने उपप्रधान से खरदिया मोड से पार्लर खड़ तक लिंक रोड का एस्टीमेट बनाने के लिए 10 हजार की मांग कर रहा था। एस्टीमेट बनने के बाद लिंक रोड के लिए धनराशि आनी थी।
पंचायत उप प्रधान के बार-बार आग्रह के बाद भी जब जेई ने एस्टीमेट नहीं बनाया। तो वह 10 हजार रुपए देने के लिए राजी हो गया। उप प्रधान ने इस बात की जानकारी नाहन में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी को लिखित में दी। जिसके बाद डीएसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। उप प्रधान ने मंगलवार दोपहर को जैसे ही प्रदीप कुमार को 10 हजार रुपए दिए, जेई ने रूपए लेकर अपने पास रखे। उसी टीम स्टेट विजिलेंस की टीम ने प्रदीप कुमार को 10 हजार रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया तथा उसे गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्टेट विजिलेंस की टीम आरोपी को लेकर नाहन गई है। बुधवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। उधर स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने आरोपी कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने और गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।