नगर निगम का जे ई 1लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

नगर निगम धर्मशाला के कनिष्ठ अभियंता जोगिंद्र सिंह को स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन की टीम ने एक लाख की रिश्वतलेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक एक होटल की एनओसी जारी करने की एवज में जेई ने 2 लाख रुपए की डिमांड की थी। इसको लेकर एक लाख रुपए की किस्त ले चुका था।

इसी बीच मामले की जानकारी विजीलेंस को दे दी गई। विजीलेंस ने यह कार्रवाई वीरवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि विजीलेंस ने रिश्वतखोर कनिष्ठ अभियंता को काबू करने के लिए फुलप्रूफ जाल बिछाया था। कार्रवाई दफ्तर से बाहर की बताई जा रही है।

उधर स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एसपी एस अरूल कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि रिश्वत के आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड लिया जाएगा। उन्होंने इस बात की संभावना से भी इंकार नहीं किया कि आरोपी की संपत्तियों को खंगाला जाएगा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!