राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्था (एनआईटी) और आई आई आईटी सहित अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज के स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई-मेन) 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए है। पांवटा साहिब के रहने वाले मन्नत गर्ग पुत्र मामचंद गर्ग जिन्होंने वर्ष 2023 में गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, उन्होंने जेईई-मेन में 96.34 प्रतिशत प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि मन्नत गर्ग चंडीगढ़ के फिजिक्स वाला इंस्टीट्यूट में मेडिकल का छात्र है तथा उसने इस वर्ष जनवरी माह में होने वाले जेईई मेन में भी अपना भविष्य आजमाया और उसकी मेहनत रंग लाई है। मन्नत गर्ग ने जेईई मेन की तैयारी की अतिरिक्त चुनौती को स्वीकार करते हुए अपने अथक प्रयास से शानदार परिणाम दिए हैं।
जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में होगी जिसके बाद अभ्यार्थियों का रैंक घोषित किया जायेगा। तथा पहले व दूसरे चरण के अंकों के आधार पर जेईई एडवांस के लिए अभ्यार्थियों का चयन होगा। मन्नत अपनी इस सफलता का श्रेय जहां अपने माता-पिता के प्यार, समर्पण और उनकी प्रेरणा को मानते हैं वहीं अपने गुरू नानक मिशन स्कूल के शिक्षकों व कोचिंग सेंटर फिजिक्स के शिक्षकों के बेहतरीन मार्गदर्शन को देते है जिनके अथक प्रयासों से मन्नत को यह उपलब्धि हासिल करने का मौका मिला। सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि उनके शिक्षकों को उम्मीद है कि यह छात्र अपनी कड़ी मेहनत व समर्पण से आगे भी उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करेगा और अपने जिले व माता-पिता का नाम रोशन करेगा।