पांवटा साहिब में जिओ फाइबर लाइन ठीक कर रहे कर्मचारी की बिजली के करंट से मौत जागरण संवाददाता नाहन : जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में जिओ फाइबर की लाइन ठीक कर रहे एक कर्मचारी को करंट लगने से मौत हो गई है। पांवटा साहिब पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय विक्की पुत्र पवन कुमार निवासी गाँव मुखाली, डाकघर चौगामा, जिला करनाल, हरियाणा कर्मचारी जिओ फाइबर कम्पनी अपने कर्मचारी साथी के साथ, जिओ फाइबर के पोल पर काम कर रहा था।
इसके साथी कर्मचारी ने सीढी को पकड़ रखा था। काम करते समय अचानक विक्की अनियन्त्रित होकर साथ में जा रही बिजली की एचटी लाईन की तार से हाथ लग गया और करंट लगकर गिर गया। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने चैक करने के बाद विक्की को मृत घोषित कर दिया। जिस पर पांवटा साहिब पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्यवाही की जा रही है। उधर पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने करंट लगने से युवक की मौत की पुष्टि की है।