जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा के निर्देश के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मानपुर देवड़ा गोजर रामपुर घाट मत्रालियों में चल रहे क्रशरों को बंद करवा दिया है इसके बाद क्रेशर मालिकों में हड़कंप मच गया है अपनी लीज से बाहर खनन सामग्री उठा रहे हैं कई दिनों से अवैध खनन की वीडियो वायरल होने के बाद जिला खनन अधिकारी ने भी अब अवैध खनन के खिलाफ शिकंजा कस दिया है सरकार कर रॉयल्टी व टैक्स देने के नाम पर क्रेशर मालिक अवैध खनन को अंजाम देने में जुटे हुए थे सबसे ज्यादा अवैध खनन रामपुरघट में हो रहा था इसके खिलाफ जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने कड़ी कार्रवाई की है और क्रशर मालिकों को स्पष्ट कह दिया है कि अवैध खनन बर्दाश्त नहीं होगा और FIR तक दर्ज करवाई जाएगी
पांवटा साहिब में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा के निर्देश पर खनन विभाग ने पांवटा साहिब में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान नदी में ट्रैक्टर संचालक जे सी बी लगाकार अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए थे। विभाग की छापेमारी के दौरान कुछ ट्रैक्टर संचालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गए। कुछ ट्रैक्टरों को पकड़ कर चालान भी किए गए हैं
गौरतलब है कि इससे पहले भी पावटा साहिब में खनन विभाग ने खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है कई जगह से चोरी किया गया रेत बजरी भी खनन विभाग द्वारा जप्त किया गया है तथा कई खनन माफियाओं के खिलाफ एफ आई आर तक दर्ज करवाई गई है जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम ने पांवटा साहिब मे अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।माइनिंग अधिकारी कुलभूषण शर्मा के निर्देशों के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने टीम सहित गिरी और यमुना नदी में उत्तराखंड से सटे चोर रास्तों को जेसीबी लगाकर खोद दिया है। इनका प्रयोग लोग पहले अवैध खनन को लेकर कर रहे हैं।
रास्ते का इस्तेमाल नशा तस्कर, खनन और वन माफिया करते थे। माइनिंग विभाग ने जेसीबी मशीन से रास्ते को खोद दिया है। इस चोर रास्ते से नशा तस्कर और खनन माफिया हिमाचल में प्रवेश कर जाते थे। जेसीबी लगाकर रास्ते में खाइयां बनाई गई हैं। गौरतलब है कि माइनिंग विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ लगातार मुहिम चला रखी है तथा अधिकारी अवैध खनन माफिया के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं
उधर जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम ने पांवटा साहिब मे अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विभाग की टीम ने ट्रैक्टरों के चालान किए। वहीं अवैध खनन के लिए इस्तेमाल हो रहे रास्तों को भी बंद किया गया है उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।