जिप सदस्यों द्वारा उठाए जनहित मुददों को गंभीरता से अधिकारी बोले अध्यक्ष जिप दिलीप चौहान

अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर दिलीप चौहान ने आज यहां जिला परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिप सदस्यों द्वारा उठाए गए जनहित के मुददों को गंभीरता लें और जो समस्याऐं उनके क्षेत्राधिकार में आती हैं उनका निपटारा अविलंब किया जाए ।

उन्होने सदस्य विनय गुप्ता द्वारा उठाए गए काला अंब टोल बेरियर के मुददे बारे आबकारी एवं कराधान विभाग को निर्देश दिए कि ट्रेक्टर मालिकों से बेरियर पर निर्धारित शुल्क लिया जाए और अधिक शुल्क लेने वाले कर्मचारी पर आवश्यक कार्यवाही की जाए । उन्होने कहा कि कालाअंब बेरियर पर ट्रेक्टर मालिकों से अधिक शुल्क वसूल करने की शिकायते प्राप्त हो रही है जोकि उचित नहीं है ।

You may also likePosts

उन्होने जिप सदस्य मनीष चौहान द्वारा सदन में उठाए सड़क के मुददे पर जानकारी दी कि खजूरना-मालोंवाला सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित किया जा रहा है जिसकी टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है । इसके अतिरिक्त पूर्व अध्यक्षा एवं जिप सदस्य दयाल प्यारी के प्रश्न पर अध्यक्ष ने जानकारी दी कि मड़ीघाट-सुल्तानपुर सड़क के द्वितीय चरण की टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है और इस सड़क के निर्माण पर 8 करोड़ 72 लाख की राशि व्यय की जा रही है । अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत जो गांव छुट गए है उनकी विस्तृत रिर्पोट पुनः भेजी जाएगी ताकि इस महत्वकांक्षी योजना से अधिक से अधिक गांव लाभान्वित हो सके ।

बैठक में सदस्य प्रताप चौहान ने शिलाई में पानी की समस्या बारे पूछे गए प्रश्न पर अध्यक्ष ने आईपीएच विभाग को निर्देश दिए कि शिलाई में पानी की बेहतर व्यवस्था की जाए । उन्होने बताया कि शिलाई शहर की पेयजल समस्या से निपटने के लिए 25 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है जिसे सरकार को स्वीकृति हेतू भेजा गया है जिसके बनने से शिलाई शहर की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा । सभी सदस्यों ने सदन में कहा कि निजी बस मालिकों  द्वारा बसों में ऊंची आवाज में सटीरियो बजाए जाते है जिससे यात्रियों को विशेषकर रोगियों का काफी परेशानी होती है । सदस्यों की मांग पर अध्यक्ष द्वारा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि निजी बसों का औचक निरीक्षण किया जाए और बसों में ऊंची आवाज में सटीरियो बजाने वाले बस आपरेटरों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए ।

अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रेस्कोन ने बैठक मे आए सभी सदस्यों का स्वागत किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सदन में सदस्यों द्वारा उठाए गए मुददों को समयबद्ध हल किया जाए ।            जिला पंचायत अधिकारी विपाशा भोटा द्वारा बैठक में क्रमवार मुददों को प्रस्तुत किया गया ।बैठक में उपाध्यक्ष जिप परिक्षा चौहान, जिप सदस्य विनय गुप्ता, दयाल प्यारी, शकुंतला प्रकाश, प्रताप चौहान, बेलमंती पुंडीर, मनीष चौहान सहित अन्य सदस्यगण और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!