जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर श्री दलीप सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज जिला परिषद भवन में आयोजित की गर्इ्र। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष श्री दलीप सिंह चौहान ने कहा कि जिला परिषद की गत तिमाही की बैठक के दौरान जो निर्णय लिए गए थे उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारी समय अवधि में पूर्ण करें। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दे जो आज बैठक की कार्यवाही मंे सम्मिलित हुए उन मुद्दों पर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अतंर्गत जिला सिरमौर की वित वर्ष 2018-19 के लिए अतिरिक्त शैल्फ को भी पारित किया गया । उन्हांेने कहा कि हमारी पंचायत हमारी योजना के अतंर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार की गई सहभागी विकास योजनाऐं वितीय वर्ष 2018-19 जोकि खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड पांवटा साहिब, राजगढ, पच्छाद, नाहन , संगडाह तथा शिलाई से प्राप्त हुई है उसे भी अनुमोदित किया गया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जिला परिषद सिरमौर को वित वर्ष 2018-19 में आंबटित 1 करोड 98 लाख रूपये को जिला परिषद सिरमौर के माध्यम से उनके संबंधित क्षेत्र में 90 प्रतिशत जनसंख्या तथा दस प्रतिशत क्षेत्रफल के आधार पर जिला परिषद सदस्यों द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों पर व्यय करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के विधायक विनय कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, सभी जिला परिषद सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।