पांवटा साहिब में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पांवटा साहिब के सिरमौरीताल के जंगल में एक नवजात बच्चा मृत अवस्था में मिला है। सूचना के बाद राजबन पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजबन के नजदीक सिरमौरीताल के जंगल में कुछ लोग घास लेने के लिए आये हुए थे तथा लोगों को झाड़ियों में एक नवजात बच्चा दिखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना राजबन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने देखा कि एक नवजात बच्चा झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवजात को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया।
जहां पर चिकित्सकों ने नवजात बच्चे को मृत घोषित कर दिया।डॉक्टर ने बच्चे के शव को फॉरैंसिक जांच के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा है। इस नवजात बच्चे की उम्र 1 या 2 दिन की बताई जा रही है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
डॉ राजीव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक नवजात बच्चे को अस्पताल लाया गया था जिसकी मौत हो चुकी थी, उन्होंने बताया कि शव को फॉरैंसिक जांच के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया की जंगल में नवजात शिशु का शव मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।