खण्ड विकास अधिकारी पंावटा साहिब अभिषेक मितल ने बताया की विकास खण्ड में अस्थाई तौर पर ग्राम पंचायत संसाधन के चार पदों के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जा रहे हैं जिसके लिए पात्र व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता बी0ए0 पास तथा उसे कंम्पयूटर का पूर्ण ज्ञान आवश्यक हैं तथा आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष (1 मार्च, 2018) तक होनी चाहिए तथा उसे सामाजिक अधिकार आधरित मुदो पर काम करने का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव और किसी सामाजिक संगठन से जुडा होना चाहिए।
इस पद के लिए पारिश्रमिक 500 रुपये प्ररतिदिन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अस्थाई तौर पर ग्राम संसाधन व्यक्ति के चार पदों के लिए भी आवेदन आमत्रिंत किए जा रहे हैं जिसके लिए पात्र व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तथा उसे कंम्पयूटर का पूर्ण ज्ञान आवश्यक हैं तथा आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष (1 मार्च, 2018) होनी चाहिए तथा आवेदक मनरेगा परिवार से सम्बंधित होना चाहिए। इस पद के लिए पारिश्रमिक 300 रुपये प्र्र्र्रतिदिन दिया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी, 2018 को सांय ं5 बजे तक संबंधित दस्तावेजों की छाया प्रतियां सहित खण्ड विकास कार्यालय पांवटा मंे आवेदन कर सकता है इसके पूर्व जिन उम्मीदवारों ने इन पदो ंके लिए आवेदन किया था। वह नए सिरे से आवेदन कर सकते है क्योंकि पूर्व में किए गए आवेदन मान्य नही होगे तथा दिनांक 15 फरवरी, 2018 के बाद कोई भी आवेदन मान्य नही होगा साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु किसी भी प्रकार का कोई यात्रा एवं दैनिक भता देय नही होगा।