नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आगामी 26 मई, 2018 को प्रातः 9 बजे श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न उद्योगों में 1156 पद भरे जाएंगे और चयिनित उम्मीदवारों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में 28 औद्योगिक इकाइयों द्वारा अपने स्टाल लगाए जाने है जिनमें विभिन्न श्रेणीयों के 1156 कुशल एवं अकुशल कामगारों के पद भरे जाने है। उन्होने बताया कि पंजीकरण का कार्य प्रातः 9 बजे आरंभ कर दिया जाएगा तथा विभाग कीे टीमें जहां एक और विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की सहायता करेगी वहीं दूसरी और बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण करते हुए उन्हें विभिन्न श्रेणियों में रिक्तियों बारे जानकारी दी जाएगी।उन्होने बताया कि बेरोजगार महिलाओं की सुविधा के लिए अलग से सहायता कक्ष स्थापित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाईयों द्वारा रिक्त पदो ंके लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएगे और युवाओं का चयन उनकी योग्यता के अनुसार करने के उपरान्त उन्हें नियुक्ति पत्र मौके पर ही जारी किए जाएगें। उन्होने सिरमौर जिला के सभी बेरोजगार युवाओं से आहवान किया है कि 26 मई, 2018 को प्रातः 9 बजे नाहन चौगान में आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेले में आकर अपने स्वाबलंबन का मार्ग प्रशस्त करें ।
उन्होने जिला के सभी बेरोजगार युवाओं से आग्रह किया है कि इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए वह अपने साथ हिमाचली, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण प्रमाण पत्र औैर आधार कार्ड की प्रतिलिपी अवश्य लाऐं। उन्होने बताया कि यह मेला 26 मई, 2018 को प्रातः 9 से आरंभ होकर सांय 5 बजे तक चलेगा । उन्होने बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए । उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कोई भी प्रतिभागी जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय नाहन में 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते है।