10वीं पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका! सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर होगी भर्ती, ₹25 हजार तक मिलेगा वेतन

Khabron wala 

जिला बिलासपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक शानदार अवसर सामने आया है। जिला रोजगार कार्यालय ने इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड के 60 पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू का शैड्यूल जारी कर दिया है। इन पदों पर 10वीं पास से लेकर स्नातक युवा आवेदन कर सकते हैं।

जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों को भरने के लिए जिले में अलग-अलग स्थानों पर इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। 16 जनवरी काे श्री नयना देवी जी, 19 जनवरी काे जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर और 27 जनवरी उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं में 11 बजे से इंटरव्यू शुरू होंगे।

You may also likePosts

इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी पात्र होंगे। अभ्यर्थी का कम से कम 10वीं, 12वीं पास होना या स्नातक होना अनिवार्य है। आवेदकों की आयु 20 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती के लिए कुछ शारीरिक मानक भी तय किए गए हैं। पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 5 फुट 7 इंच और वजन 60 किलोग्राम हाेना चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 5 फुट 4 इंच और वजन 48 किलोग्राम हाेना चहिए।

चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा आकर्षक वेतन दिया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को 10500 से लेकर 25000 रुपए तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपनी योग्यता और पहचान से जुड़े सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथियों पर अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!