गिरिपार के जाखना रेस्ट हाउस के समीप एक बोलेरो लगभग 800 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई व युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि उक्त युवक गुलाब सिंह, निवासी गांव चियोग किसी को छोड़ने गया था व वापिस अपने घर आ रहा था। लोगों का कहना है कि युवक शराब के नशे में था। इसी बीच वह बोलेरो सहित सड़क से बाहर लुढ़क गया व गाड़ी सहित माशु-कांडों लिंक रोड पर आ गया।
दुर्घटना में बोलेरों के परखच्चे उड़ गए व युवक को भी बहुत गंभीर चोटें आई जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना बाद ग्रामीणों ने शव को रात ही बाहर निकाल लिया था व पुलिस को सूचित किया। युवक का पांवटा सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जिसके बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा।उधर ,डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि जाखना के पास एक में बोलेरों गहरी खाई में गिरी हे जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई | पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सोप दिया जायेगा |