25 मई 2025 को पांवटा साहिब के गुरुद्वारा ग्राउंड में जिला स्तरीय ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 17 गोल्ड, 24 सिल्वर तथा 11 ब्रांज पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया । यह चैंपियनशिप अंडर 14 ,अंडर 16 , अंडर 18 तथा अंडर 20 स्तरों पर आयोजित की गई थी।
इस प्रतियोगिता में छात्र और छात्राओं दोनों ने भाग लिया था। यह गर्व का विषय है कि इस चैंपियनशिप में लड़कियों ने बाजी मारी है। उन्होंने 13 गोल्ड, 13 सिल्वर तथा 8 ब्रांज मेडल जीते हैं। लड़कियों ने इस चैंपियनशिप में 3 किलोमीटर तथा 10 किलोमीटर लंबी रेस में भाग लेकर पदक प्राप्त किए हैं जो अपने आप में प्रशंसनीय है।
विद्यालय के लड़कों ने इस प्रतियोगिता में 4 गोल्ड, 11 सिल्वर तथा 3 ब्रांज मेडल प्राप्त किए हैं।
विद्यालय की प्रार्थना सभा में जब सभी छात्रों को सम्मानित किया गया तब विद्यालय का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विद्यालय के डायरेक्टर श्री गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती गुरविंदर कौर चावला ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों का होना बहुत आवश्यक है और वे ऐसी खेल प्रतियोगिताओं का खुले दिल से स्वागत करते हैं । लड़कियों के कोच गुरनाम सिंह तथा लड़कों के कोच दीदार सिंह के प्रयासों की भी उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।