स्कूल प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने बताया कि हमेशा की तरह ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस बार भी चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस जोकि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोलर में हुआ था उसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना नाम दर्ज करवाया।
इस चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में साइंस का मॉडल प्रथम रहा। प्रतीक वशिष्ठ व अरनव उज्जवल पडोले ने साइंस की अध्यापिका रीना शर्मा (HOD) की देखरेख व सहयोग से अथक परिश्रम करते हुए यह स्वरुप तैयार किया तथा यह मॉडल राज्य स्तर के लिए चुना गया।
मैथ्स ओलिंपियाड में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों का नाम राज्य स्तर के लिए चुना गया जिसमें जूनियर कैटेगरी में बेनोथ ललित मेनन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर कैटेगरी में भुवन चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस तरह साइंस का मॉडल और मैथ्स ओलिंपियाड के प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चुने गए।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग व स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने साइंस (HOD) श्रीमती रीना शर्मा, मैथ्स (HOD) श्री दमनदीप सिंह मतनेजा तथा सभी सहयोगी अध्यापकों को इस सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को उनके इस अथक परिश्रम के लिए प्रोत्साहित किया गया।