राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास तथा शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी आज कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा के रिजॉर्ट पहुंचे जहां पर समर्थको सहित कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा ने मंत्री का जोर का स्वागत किया इतना ही नहीं लांबा दिग्गज मंत्रियों के स्वागत के बहाने अपने शक्ति प्रदर्शन से भी नही चुके। इस दौरान अपने स्वागत सत्कार से खुश मंत्रियों ने लांबा समर्थकों की समस्याएं सुनी और यथासंभव मौके पर समाधान किए।
पांवटा विधानसभा में कांग्रेस की सियासी उठापटक के बीच युवा नेता अवनीत सिंह लांबा नई उम्मीद बनकर उभर रहे हैं। अवनीत सिंह लांबा जमीनी स्तर पर लोगों के बीच अच्छी पैठ है और पार्टी के भीतर ऊंची राजनीतिक पहुंच भी रखते हैं। अवनीत सिंह लांबा बीते दिनों विक्रमादित्य की अगवाई में हुई रोजगार संघर्ष यात्रा के दौरान विक्रमादित्य सिंह और जनता का ध्यान आकर्षित करने में सफल नजर आए थे । मंच से उनके एकजुटता के संदेश से भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभावित हुए थे ।
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके परिवार से अवनीत सिंह लांबा की नज़दीकियां जग जाहिर है। बता दे कि पांवटा साहिब में सभी कांग्रेस नेता कांग्रेस बहुल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी विचारधारा से जुड़े लोगों को संगठित करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं।
एक और जहां अवनीत सिंह लांबा प्रतिभा सिंह खेमे से जुड़े हैं वहीं सीएम सुक्खू के खेमे के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान के भी स्नेहपात्र हैं। कुछ समय पहल भी लांबा के आग्रह पर प्रदेश हर्षवर्धन प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को लेकर लांबा के घर पहुंचे और उनकी मेहमान नवाजी स्वीकारी थी ।
इसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पांवटा साहिब पहुंचते ही लांबा के निवास पर पहुंचे थे । यहां मंत्री के स्वागत और लंच का कार्यक्रम निश्चित था। मंत्री में लांबा सहित उनके समर्थकों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी थी ।कांग्रेस के युवा नेता अवनीत लांबा के राजनीतिक प्रयास साबित कर रहे हैं कि वे पांवटा साहिब कांग्रेस के वैक्यूम का लाभ उठाकर सरकार और संगठन में अपनी पकड़ साबित करने में जुटे हैं।