2 सितंबर 2024 से लेकर 5 सितंबर 2024 तक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,शिवपुर पांवटा साहिब ,में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए क्लासिकल और सुगम संगीत दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में तीन छात्राओं प्रभ नूर कौर ,हर सिमरन कौर तथा शगुन ने भाग लिया। तीनों के सुरीले मोहक स्वर ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले भी संगीत की कई प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने छात्राओं की पीठ थपथपाकर उन्हें बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा जताई। संगीत अध्यापक राजेश कुमार की भी उनके उत्तम मार्गदर्शन के लिए सराहना की गई।