पांवटा साहिब की सबसे महत्वपूर्ण सड़क जिसे बने महज 15 दिन ही बीते थे जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों द्वारा उसे खोद डाला गया है।
शहर को एक धागे में पिरोने वाली सड़क जिस पर लाखों रुपए खर्च कर अभी कुछ ही दिन पहले ही लोगों के लिए खोला गया है उसे जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिना नप को किसी जानकारी के खोद डाला गया है।
बता दें कि सिविल अस्पताल से लेकर तिरुपति मेडिकल स्टोर तक इस सड़क पर लाखों रुपए खर्च किए अभी 15 दिन भी नहीं गुजरे हैं केवल एक कनेक्शन को लेकर इसे खोद दिया गया। वही आपको बता दें कि अगर जल शक्ति विभाग चाहता तो कुछ रोज पहले भी इस कनेक्शन को कर सकता था जिस वक्त इस सड़क को बनाया जा रहा था।
इस बारे में अमित कुमार ने सोशल मीडिया पर कहा कि जल शक्ति विभाग पर जुर्माने के साथ नुकसान का भी हर्जाना लेना चाहिए ।
वही विनोद सिंगला ने कहा कि जब भी कोई सड़क बनती है कभी बीएसएनएल कभी जल शक्ति विभाग आकर उसे उखाड़ देते हैं और उसके बाद आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है।
वही रिपुदमन सिंह ने कहा कि नगर परिषद और जल शक्ति विभाग के बीच कोआर्डिनेशन की भारी कमी है
वहीं वार्ड नंबर सात के पार्षद व उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाए महज कुछ ही दिन हुए हैं और जल शक्ति विभाग द्वारा इसे लिए खोद डाला गया ना तो जल शक्ति विभाग द्वारा नगर परिषद को अवगत करवाया गया और ना ही इस नुकसान की भरपाई जानकारी दी गई आगामी बैठक में इस मुद्दे को उठाया जाएगा।