मंडी जिला के सुंदरनगर न्यायालय में कार्यरत एक सीनियर जज गौरव शर्मा को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। जज गौरव शर्मा की अदालत में एनआईए एक्ट के तहत एक व्यक्ति के ऊपर चल रहे लाखों रुपये के मामले जल्द निपटाने की एवज में जज ने प्रार्थी से 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। जज ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया।
काफी दिन बीत जाने पर जब प्रार्थी ने जज से संपर्क नहीं किया तो जज ने खुद ही उसे फोन कर 2 दिनों के भीतर उसके निवास पर देर शाम 40 हजार पहुंचाने को कहा। इस पर प्रार्थी ने शिमला में डीआईजी अरविंद शारदा को पूरे मामले की जानकारी दी जिन्होंने मंडी रेंज के एसपी विजिलेंस कपिल शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए, जिस पर डीएसपी अभिमन्यु वर्मा की अगुआई में एक 14 सदस्यीय टीम गठित की गई जिसने गौरव शर्मा को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए उनके सरकारी आवास से पकड़ लिया।
हाईकोर्ट की अनुमति के उपरांत विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई पूर्णतया गुप्त रखी गई थी। जज को रंगे हाथों 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़े जाने के उपरांत हिरासत में ले लिया गया है।
-अभिमन्यु वर्मा डीएसपी, विजिलेंस, मंडी जोन