सिरमौर पुलिस की संयुक्त टीम ने इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल शोएब अहमद, कांस्टेबल सनी के साथ गाँव सतिवाला थाना पावटा साहिब में आरोपी कपिल वा वीरेंद्र जो कि गाँव लामचिया डाक. कांडो भटनोल तह. शिलाई को समय क़रीब 3 बजे शाम wild animal jungle cat की खाल के साथ क़ाबू किया है हिमालय की तराई में स्थित जंगलों में जंगली बिल्ली या स्वैम्प कैट पाई जाती है। इसका मूल स्थान यही है।
आरोपियों के खिलाफ पावटा साहिब पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां पर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि आरोपी जंगली बिल्ली की खाल कहां से लाए थे या उन्होंने खुद इसका शिकार किया था मामले की पुष्टि करते हुए सिरमोर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है