चण्डीगढ में ज्योतिष प्रागंण द्वारा त्रिदिवसीय ज्योतिष और आयुर्वेद पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया गया ।जिसमें पूरे भारत से 100 से अधिक विद्वानों ने अपने विचार रखे गये । आचार्य अनिल वत्स ,सुरेश रावत ,इन्दु प्रकाश भी इस सेमिनार में उपस्थित रहे। इसमें पावँटा साहिब के ज्योतिषाचार्य पण्डित राकेश शर्मा को भी आमंत्रित किया गया था । पंजाब से आयुर्वेद के डारेक्टर राकेश शर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |तीन दिन तक चले इस सेमिनार में पण्डित राकेश शर्मा ने बहुत कुण्डलीयों पर अपना फलादेश किया ।जिसमें तीसरे दिन पंजाब के स्वास्थय मंत्री श्री बलबीर सिहं सिध्धु द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य राकेश शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि ज्योतिष को लेकर आम जनता में जो वहम और गलतफमीयाँ व है उनका निवारण करना और ज्योतिष का सही ज्ञान लोगों को प्रदान करना जिससे लोग हमारी प्राचीन विद्या को सरल तरिके से समझ सकें। ज्योतिषाचार्य राकेश शर्मा ने बताया कि वह अब आनलाइन ज्योतिष की कक्षाएं भी शुरु कर रहंु है।