पूर्व सवास्थ्य मंत्री राजीव बिंदल ने आज एस डी एम पोंटा साहिब के दवारा राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा जिसमे नाहन व माजरा की समस्याओ के प्रति कारेवाही की मांग की गयी | इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुखराम चौधरी व काफी कार्येकर्ता भी भी उपस्थित थे |
ग्राम पंचायत माजरा, ग्राम पंचायत सैनवाला मुबारिकपुर व ग्राम पंचायत मिश्रवाला में 15, 16 व 17 मई को गांव वासियों व मेरे द्वारा पद यात्रा की गई और निम्न मुख्य समस्याओं को आपके माध्यम् से सरकार के समक्ष रख रहे हैं, निम्न सभी विषय विगत चार वर्षों में हर स्तर पर उठाऐ गए है व विधायक प्राथमिकता में भी डाले गए है
फतेहपुर-गुलाबगढ़ रोड़ पर बाता नदी पर पुल का निर्माण।
माजरा चैकी को स्तरोन्नत कर थाना बनाना।
इलाके में सब-तहसील बनाना।
इलाके में अनाज मण्डी का निर्माण करना।
मिश्रवाला-सैनवाला-माजरा-धौलाकुआं व कोलर पंचायतों को टाऊन प्लैनिंग से बाहर करना।
दरीन सूकी खाला पुल से शमशान घाट से बाता पुल से मटक माजरी से फतेहपुर से पिपलवाला वाया मिश्रवाला-मेलियों सड़क में नालियाॅ निर्माण व सड़क को बेहतरीन करना।
सड़क निर्माण, नालियाॅ निर्माण एवं पक्का करना, नहर वाले रोड़ से रामपाल, लक्ष्मी चन्द आदि से एन.एच.-7 से पन्नी लाल के टयूबवैल से पिपलीवाला – मिश्रवाला रोड़ से हरिजन बस्ती, लोहार बस्ती, बहाती बस्ती से एन.एच.-7।
माजरा ईरीगेशन कलोनी से नया गांव से सैनवाला से टोकियों से खैरी, नहर के किनारे बनी सड़क को पक्का करना, पानी की निकासी करना व पुलों का निर्माण करना।
माजरा में सिवरेज सिस्टम बनाना।
बेरोजगारों के लिए रोजगार
बन्दरों एवं जंगली जानवरों से निजात दिलाना
सड़क निर्माण धौलाकुआं बहाती बस्ती से गुज्जर कलोनी से बेलवाली से सूदांवाला से गढ़ीवाला तक पुल एवं नालियों सहित।
सड़क निर्माण जामनवाला से बोधवाड़ा ब्रिज वाया रिहाला बस्ती से जामनवाला से खाद्र बस्ती तक नालियाॅ निर्माण एवं पक्का करना।
बाता नदी की सहायक नदियों – मण्डी खाला – कौन्थरों खाला – सूदांवाला खाला – सैनवाला का खाला, कोहलू खाला – नींबू खाला – पन्चभईया खाला व बाता नदी के शेष हिस्सों की चैनेलाईजेशन करना।
आई. आई. एम. का निर्माण कार्य जल्दी शुरू करना।
पाॅली टैक्निक कालेज में नए विषयों को बढ़ाना एवं बाता नदी पर घुंघलों व कालेज के मध्य पुल लगाना।
आई. आर. बी. का निर्माण कार्य जल्दी शुरू करना।
राईट बैंक कैनाल व बाता माजरा कैनाल को ठीक करना।
गिरी डैम से खैरी तक निजि भूमि में पानी छोड़ने से नई बाता का निर्माण हुआ, ग्राम वासियों को भूमि का मुआवजा दिलाना।
पडदूनी पंचायत, रामपुर पंचायत व धौलाकुआं पंचायत के समस्त गांवो को गिरी के पानी से व टयूबवैल के जरिऐ सिंचाई योजना उपलब्ध कराना जिसमें तीनों पंचायतों की पुरानी योजनाओं का नवीनीकरण शामिल हों।
पडदूनी-रामपुर व धौलाकुआं पंचायतों में नऐ सिरे से पेयजल की सम्पूर्ण व्यवस्था करना।
पांवटा ब्लाक की 9 पंचायतों में 20 बड़े टयूबवैल व 100 हैण्डपम्प लगाना।
पी.एच.सी. धौलाकुआं को अपग्रेड़ करके सी.एच.सी. बनाना।
धौलाकुआं इलाका में गऊ सदन शुरू करना।
भारापुर लिंक रोड़ से शमशान घाट से बरड़ बस्ती से शिव मन्दिर से कश्यप बस्ती से लबाणा बस्ती, ऐ.वी.एन. स्कूल मैहरा बस्ती से गिरी नगर रोड़ तक सड़क निर्माण नालियाॅ निर्माण एवं पक्का करना।
रणपत वाला से गुज्जर कलोनी से बेलवाली से गढ़ीवाला से गुज्जर बस्ती से सूदांवाला से परवाल बस्ती से लिंक रोड़ गुज्जर कलोनी, सूदांवाला खड्ड तक सड़क नालियाॅ, पुल निर्माण एवं पक्का करना।
खम्बा नगर से माजरी से शहीद कुलविन्द्र सिंह स्मारक से गिरी नगर तक सड़क की नालियाॅ निर्माण एवं पक्का करना।
सभी सरकारी विद्यालयों में भवनों एवं अध्यापकों की संख्या पूर्ण करना।