Khabron wala
मंडी जिले के बल्ह उपमंडल स्थित चक्कर क्षेत्र में बुधवार देर रात एक कबाड़ मार्कीट में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में करीब 30 से 32 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। आग लगने की शुरूआती वजह बिजली के खंभे में हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे निकली चिंगारियों ने कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी के अनुसार मार्कीट के संचालक राहुल ने बताया कि देर रात बिजली के खंभे में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारियां कबाड़ पर जा गिरीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी मार्कीट में फैल गई। पास की झुग्गियों में सो रहे लोगों ने जब आग की ऊंची लपटें देखीं तो हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।
मार्कीट के संचालक राहुल ने नम आंखों से बताया कि उन्होंने 3 साल पहले प्रधानमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बैंक से कर्ज लेकर यह काम शुरू किया था। उन्होंने कहा कि आग में मेरी दो मशीनें और सारा माल जलकर राख हो गया है। मेरी पूरी मेहनत की कमाई खत्म हो गई। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारी आग लगने के असल कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गए हैं।