एसआईयू नाहन ने अवैध शराब की 215 बोतल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपी को भी हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू नाहन ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई। सूचना पर पुलिस दल में शामिल एएसआई मनोज, एचसी रामकुमार, कमाल खान, कॉन्स्टेबल रिजवान व विशाल आदि ने दबिश दी।
तलाशी के दौरान पुलिस ने एक आल्टो कार एचपी 17सी- 5143 को तलाशी के लिए रोका। छानबीन करने पर पुलिस को कार में रबड़ की छह ट्यूब बरामद हुई, जिसमें अवैध शराब को भरा गया था। रबड़ की सभी ट्यूबों में कुल 161250 एमएल शराब थी। इस पर पुलिस ने आरोपी दलीप सिंह (35) निवासी खारा, पांवटा साहिब को हिरासत में लिया है। मामले की पुष्टि एसपी रोहित मालपानी ने की है।