विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल और सांसद लोकसभा प्रो0 वीरेन्द्र कश्यप ने आज औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में संयुक्त रूप से 30 बिस्तर वाले ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास किया गया जिसे बाद में स्तरोन्नत करके एक सौ बिस्तर का बनाया जाएगा ।
इस अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए लगभग पांच हैक्टेयर भूमि ईएसआई के नाम हस्तांतरित कर दी गई है । उन्होने कहा कि इस अस्पताल के बनने से जहां सिरमौर जिला में कार्यरत औद्योगिक इकाईयों के कार्य करने वाले कुशल एवं अकुश्ल 35 हजार कामगारों को उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी वहीं पर स्थानीय लोगों को भी घरद्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होने कहा कि इस अस्पताल में पातकालीन , ओपीडी, वार्ड प्रयोगशाला, ऑपरेशन थियेटर, मातृत्व सेवाऐं इत्यादि सेवाऐं उपलब्ध होगी ।
उन्होने ईएसआई अस्पताल स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री , श्री संतोष गंगवार और सांसद वीरेन्द्र कश्यप का आभार व्यक्त किया । विकास का उल्लेख करते हुए डॉ0 ंिबंदल ने जानकारी दी औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब एवं त्रिलोकपुर पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 16 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से साढ़े छः करोड़ की राशि औद्योगिक क्षेत्र की चार सम्पर्क सड़कों पर व्यय की जा रही है जबकि अन्य साढ़े 9 करोड़ की राशि उद्योग विभाग के सौजन्य से औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के सृजन पर व्यय की जाएगी।
उन्होने बताया कि मोगीनंद और कालाअंब में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दो करोड़ 60 लाख की राशि, औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की जाटावांला सड़क के लिए डेढ करोड़ , एनएच पर होटल शाईन- 72 से मैसर्ज प्रोग्रेस्वि तक सड़क के किनारे निकासी के लिए एक करोड़, सुकेती सड़क से मैसर्ज प्रोटेक उद्योग तक पानी की निकासी के लिए 86 लाख, कालाअंब में मै0 विजन उद्योग तक पानी की निकासी के लिए 55 लाख की राशि स्वीकृत की गई है । उन्होने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र से कूड़ा-कचरा उठाने के लिए 15 लाख की मशीन खरीदी जा रही है ताकि औद्योगिक क्षेत्र की स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त बनाया जा सके ।
इस मौके पर उप निदेशक ईएसआई पीबी गुरंग, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, नगर परिषद की अध्यक्षा रेखा तोमर, पंचायत समिति की अध्यक्षा कविता चौहान, चैम्बर ऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्रीज पांवटा साहिब सतीश गोयल, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ओपी सैनी, प्रतिभा कौशिक, राकेश गर्ग, सुलेमान, नितिन चौहान, मोहिनी गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।