प्रेस क्लब भुंतर ने कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे परिवारों को बांटे गर्म कंबल

(नीना गौतम ) लोअर कुल्लू वैली पत्रकार संघ भुंतर जरूरतमंद के लिए फरिस्ता बनकर उनकी मदद को आगे आ रहा है। शुक्रवार की रातको कड़ाके की ठंड व भारी बारिश के बीच पात्र परिवारों को गर्म कंबलवितरित किए। शरद रात में ठिठुते हुए परिवार को जैसे ही गर्म कंबल मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह लोग 10-12 वर्षों से भुंतर स्थितसाड़ाबाई में किसी के पास किराए की जमीन में अस्थाई रूप से बनाईझुग्गियों में रहते हैं। छोटा-मोटा कबाड़ का काम कर जीवन निर्वाह कर रहेहैं। दूसरे प्रवासियों तरह भीख नहीं मांगते। इनके छोट-छोटे बच्चे शिक्षाग्रहण करने के लिए स्कूल जाते हैं।

जबकि भुंतर में बसे प्रवासी अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बजाए भीख मंगवाते हैं। जिन्हें अक्सर पर्यटकों व स्थानीय निवासियों को भीख के लिए तंग करते देखा जा सकता है। यह लोग भगवा वस्त्र पहन व शनिवार को काले कपड़े पहन शनि बाबा के भेष में खूब कमाई कर शाम को लालपरी गटकते हैं। लेकिन कुछ लोग इनमें अच्छे भी जो इंसानियत भी रखते हैं। इन्हीं के बीच रहने वाला एक व्यक्ति भुंतर में रक्तदान शिविर में रक्तदान कर चुका है जो सराहनीय है। वहीं भुंतर प्रेस क्लब ने इन बाहरी लोगों अपना पंजीकरण करने व नशे से दूर रहने की भी सलाह दी। इन्हें अतिशीघ्र नजदीकी थाना भुंतर में पंजीकरण करवाने को कहा गया।


साथ ही नशे से होने वाले नुकशान बारे विस्तृत जानकारी दी गई। पिछले वर्ष सर्दी के मौसम में भुंतर व कुल्लू प्रेस क्लब ने संयुक्त रूप से गर्मकंबल आदि जरूरतमंद तक पहुंचने का अभियान चलाया था। जिसमें बहुत से समाजसेवियों व संस्थाओं का भी सहयोग मिलता रहा। इससे समाज को भी एक अच्छी प्रेरणा मिलती रही। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार रात को ठंड में ठिठुते परिवार को गर्म कंबल वितरित किए गए। इस पुण्य कार्य के खास मौके पर भुंतर प्रेस क्लब के चेयरमैन संदीप काचरू,उपप्रधान अरुण गर्ग,कोषाध्यक्ष मुनीष कौंडल व सदस्य अंजना आदि मौजुद रही। प्रेस क्लब भुंतर के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का सामाजिक कार्यों में हमेशा सहयोग रहता है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!