पच्छाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डिंगर किन्नर पंचायत के जनोट गांव के साथ लगते रछावली जंगल में 19 वर्षीय जनोट गांव निवासी अमित कुमार का कंकाल मिला है ।यह कंकाल गहरी खाई में मिला है ।पुलिस ने कंकाल के साथ मिले जूते,पेंट, कमीज व बेल्ट इत्यादि को भी कब्जे में लिया है।हुआ यूं था कि 17 मई 2018 को अमित कुमार के पिता नागेंद्र सिंह ने सराहां थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उनका बेटा गुम हो गया है और वह मिल नहीं पा रहा है जिस पर अमित कुमार के परिजन रिश्तेदारों व गांव वालों ने कई जगहों पर व जंगलों में इसकी तलाश की थी परंतु अमित कुमार नहीं मिला था ।इसके अलावा पुलिस ने भी अमित कुमार को ढूंढने के लिए प्रयास किए थे ।परंतु मानसिक रूप से मंदबुद्धि अमित कुमार जनोट गांव के साथ लगते रछावनी जंगल की गहरी खाई में गिर गया था।
अमित कुमार जिस गहरी खाई में गिरा था वहां आसानी से कुछ भी नहीं दिखाई देता था।जिस कारण ना तो उसके परिवार वाले उसे ढूंढ सके और ना ही गांव के व्यक्ति की नजर उस पर गई ।थाना प्रभारी वीरू अहमद ने बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली की जंगल में कोई कंकाल है पुलिस मौके पर पहुंची है उन्होंने बताया कि 17 मई को जनोट गांव निवासी अमित कुमार जिसकी उम्र 19 वर्ष थी गुम हो गया था ।यह कंकाल उसी का है। कंकाल के पास जूते,पेंट,बेल्ट व कमीज आदि मिले हैं जो उस समय अमित कुमार ने पहने थे ।पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है।