करगानू में गिरि नदी पर कृत्रिम झील निर्मित करके उसे जलक्रीड़ाओं के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि देश विदेश से पर्यटक यहां आकर जलक्रीड़ा और प्रकृति की अनुपम नैसर्गिक छटा का आन्नद ले सके
यह जानकारी पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने रविवार को राजगढ़ ब्लॉक की करगानू पंचायत के सनौरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी । उन्होने बताया कि करगानू में गिरी नदी पर कृत्रिम झील और अपरोच रोड़ निर्मित करने के अतिरिक्त कैफेटेरिया, परिदृष्य, जल क्रीड़ाओं इत्यादि गतिविधियों के सृजन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अढाई करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है ताकि पर्यटकों को यहां आकर नई अनूभूति का अहसास हो सके और जल क्रीड़ाओं का आन्नद भी ले सके ।
उन्होनेे बताया कि पच्छाद क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाऐं विद्यमान है और प्रदेश सरकार द्वारा अनछुए स्थलों को विकसित करने पर बल दिया जा रहा है । उन्होने बताया कि शाया स्थित शिरगुल देवता के प्राचीन मंदिर, राजगढ़ शहर का सौंदर्यकरण तथा हाब्बन में पर्यटन गतिविधियों के लिए मूलभूत सुविधाऐं सृजित करने के लिए एक कार्य योजना प्रदेश सरकार भेजी गई है जिसके स्वीकृत होने पर राजगढ़ क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगें । उन्होने जानकारी दी कि करीब एक वर्ष पूर्व पर्यटन विभाग द्वारा साढ़े 14 करोड़ की महत्वकांक्षी परियोजना सरकार को भेजी गई थी जिसमें से प्रथम चरण में सरकार द्वारा आठ करोड़ की राशि सेरजगास में पैराग्लाईडिंग, करगानू में जलक्रीड़ाऐं और चूड़धार के लिए पैदल मार्ग इत्यादि के लिए स्वीकृत की गई है ।