( जसवीर सिंह हंस ) पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम ने शौकत अली पुत्र शेर मोहम्मद निवासी गांव मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब की करियाना दुकान से तलाशी के दौरान 57 नशीले कैप्सूल एवं 70 नशीली गोलियां वरामद की है । पुलिस को सुचना मिली थी कि आरोपी नशीले कैप्सूल एवं दवाईयां बेचने का धन्धा करता हैं।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में NDPS ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगामी अन्बेषण किया जा रहा हैं । मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है |