- (जसवीर सिंह हंस) सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने ASI राजेंदर के नेत्रत्व में अवैध वन कटान में आरा मशीन संचालक को गिरफ्तार कर लिया है । आरा मशीन संचालक पर फारेस्ट कॉर्परेशन की लकड़ी चोरी करने व चीरकर बेचने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसमें पांवटा साहिब आरा मशीन संचालक यशपाल को गिरफतार किया गया है | 58 कड़ी वह 27 स्लीपर अवैध पाए गए जिन्हें विभाग ने मौके पर ही जब्त कर सीज कर दिया है। सीज की हुई सारी लकड़ी को रेंज ऑफिस में पहुंचा दिया गया है। जब्त की हुई सारी लकड़ी की कीमत लगभग 50 हजार रूपये बताई जा रही है।
सिरमौर पुलिस की SIU टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि तारु वाला स्थित आरोपी की आरा मशीन पर फारेस्ट कॉर्परेशन की लड़की को चीरा जा रहा है व ये चोरी को हुई लकड़ी है उसके खिलाफ के खिलाफ आई पी सी की धारा 379 व वन अधिनियम की धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है | वाही इस मामले में अन्य लोगो व वन विभाग के कुछ लोगो की मिलीभगत भी सामने आ सकती है क्यूंकि फारेस्ट कॉर्परेशन की लकड़ी का आरा मशीन पर चीरा जाना यही संकेत दे रहा है |
वही मोके पर पुलिस दवारा वन विभाग को भी सूचित किया गया जिसके बाद व वन विभाग ने लकड़ी को नाप कर व चोरी की लकड़ी की पुष्टि की जिसके बाद लकड़ी को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया व आरा मशीन को सील कर दिया है | पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आज आरोपी क कोर्ट में पेश किया जायेगा व आरोपी पूछताछ की जाएगी की इसमें कौन कौन लोग शामिल है |