( धनेश गौतम ) प्रकृति की गोद में व्यास नदी के तट पर घने हरे भरे वृक्षों और रंग बिरंगे फूलों से सुसज्जित नेचर पार्क मोहल में ऑथर्ज गिल्ड ऑफ हिमाचल द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में गिल्ड के महासचिव रमेश चंद्र मस्ताना की स्वर्गीय माता फूला देवी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। कुछ समय पहले ही 90 बरस की उम्र में उनका स्वर्गवास हो गया था। वह मृदुभाषी सीधी सादी एक मिलनसार औरत थी। मस्ताना जी के पिता सेंटर हैड टीचर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे लेखक भी थे।
उन्हें हिंदी,उर्दू ,अंग्रेजी का ज्ञान था। श्रद्धांजलि के पश्चात गिल्ड के संस्थापक अध्यक्ष जयदेव विद्रोही ने आगामी 5 अगस्त 2018 को पालमपुर में केएलबी कॉलेज सभागार में आयोजित होने जा रहे गिल्ड के 15वें वार्षिकोत्सव की रूपरेखा रखी व सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। वहीं आज के कार्यक्रम
की मुख्य अतिथि सुमन प्रिया सिक्का रही और मंच संचालन की जिम्मेवारी दीपक कुल्लुवी को सौंपी गई। गिल्ड के सिरमौर चैप्टर के पोंटा साहब से विशेष तौर पर पधारी बिंदु शर्मा के अलावा,, सुमन प्रिया सिक्का, देवेंद्र गॉड,फिरासत उल्ला खान, जयदेव ,वद्रोही, ,भगवान प्रकाश, दीपक कुल्लुवी् ने अपने अपने अंदाज में अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। तमाम कार्यक्रम की फोटो और वीडियोग्राफी की कमान आरुषि शर्मा ने थामें रखी। कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ। हर तरह से यह कार्यक्रम सफल रहा क्योंकि यह कायक्रम पार्क में था और आज रविवार होने की वजह से कई लोग और पर्यटक यहां घूमने फिरने आए थे उन्होंने भी इस कवि सम्मेलन का भरपूर लुत्फ उठाया।
की मुख्य अतिथि सुमन प्रिया सिक्का रही और मंच संचालन की जिम्मेवारी दीपक कुल्लुवी को सौंपी गई। गिल्ड के सिरमौर चैप्टर के पोंटा साहब से विशेष तौर पर पधारी बिंदु शर्मा के अलावा,, सुमन प्रिया सिक्का, देवेंद्र गॉड,फिरासत उल्ला खान, जयदेव ,वद्रोही, ,भगवान प्रकाश, दीपक कुल्लुवी् ने अपने अपने अंदाज में अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। तमाम कार्यक्रम की फोटो और वीडियोग्राफी की कमान आरुषि शर्मा ने थामें रखी। कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ। हर तरह से यह कार्यक्रम सफल रहा क्योंकि यह कायक्रम पार्क में था और आज रविवार होने की वजह से कई लोग और पर्यटक यहां घूमने फिरने आए थे उन्होंने भी इस कवि सम्मेलन का भरपूर लुत्फ उठाया।
( धनेश गौतम ) प्रकृति की गोद में व्यास नदी के तट पर घने हरे भरे वृक्षों और रंग बिरंगे फूलों से सुसज्जित नेचर पार्क मोहल में ऑथर्ज गिल्ड ऑफ हिमाचल द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में गिल्ड के महासचिव रमेश चंद्र मस्ताना की स्वर्गीय माता फूला देवी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। कुछ समय पहले ही 90 बरस की उम्र में उनका स्वर्गवास हो गया था। वह मृदुभाषी सीधी सादी एक मिलनसार औरत थी। मस्ताना जी के पिता सेंटर हैड टीचर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे लेखक भी थे।
उन्हें हिंदी,उर्दू ,अंग्रेजी का ज्ञान था। श्रद्धांजलि के पश्चात गिल्ड के संस्थापक अध्यक्ष जयदेव विद्रोही ने आगामी 5 अगस्त 2018 को पालमपुर में केएलबी कॉलेज सभागार में आयोजित होने जा रहे गिल्ड के 15वें वार्षिकोत्सव की रूपरेखा रखी व सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। वहीं आज के कार्यक्रम
की मुख्य अतिथि सुमन प्रिया सिक्का रही और मंच संचालन की जिम्मेवारी दीपक कुल्लुवी को सौंपी गई। गिल्ड के सिरमौर चैप्टर के पोंटा साहब से विशेष तौर पर पधारी बिंदु शर्मा के अलावा,, सुमन प्रिया सिक्का, देवेंद्र गॉड,फिरासत उल्ला खान, जयदेव ,वद्रोही, ,भगवान प्रकाश, दीपक कुल्लुवी् ने अपने अपने अंदाज में अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। तमाम कार्यक्रम की फोटो और वीडियोग्राफी की कमान आरुषि शर्मा ने थामें रखी। कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ। हर तरह से यह कार्यक्रम सफल रहा क्योंकि यह कायक्रम पार्क में था और आज रविवार होने की वजह से कई लोग और पर्यटक यहां घूमने फिरने आए थे उन्होंने भी इस कवि सम्मेलन का भरपूर लुत्फ उठाया।
की मुख्य अतिथि सुमन प्रिया सिक्का रही और मंच संचालन की जिम्मेवारी दीपक कुल्लुवी को सौंपी गई। गिल्ड के सिरमौर चैप्टर के पोंटा साहब से विशेष तौर पर पधारी बिंदु शर्मा के अलावा,, सुमन प्रिया सिक्का, देवेंद्र गॉड,फिरासत उल्ला खान, जयदेव ,वद्रोही, ,भगवान प्रकाश, दीपक कुल्लुवी् ने अपने अपने अंदाज में अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। तमाम कार्यक्रम की फोटो और वीडियोग्राफी की कमान आरुषि शर्मा ने थामें रखी। कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ। हर तरह से यह कार्यक्रम सफल रहा क्योंकि यह कायक्रम पार्क में था और आज रविवार होने की वजह से कई लोग और पर्यटक यहां घूमने फिरने आए थे उन्होंने भी इस कवि सम्मेलन का भरपूर लुत्फ उठाया।