नाहन : कंडाईवाला में पहाड़ी खिसकने से मकान को खतरा

नाहन विस की बर्मा पापडी पंचायत के कंडाईवाला में पहाड़ी खिसकने से दो मकानों को खतरा पैदा हो गया है। सिरमौर जिले में पिछले दिनों हुई बारिश से कई स्थानों पर मकानों व सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।

कंडईवाला निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने बताया कि मंगलवार को बारिश के कारण उनके घर के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में भू-स्खलन होने से जहां मकान को खतरा पैदा हो गया है, वहीं उनके घर के लिए बनाया गया रास्ता व पेयजल लाइन पूरी तरह से मलबे की भेंट चढ़ गए है। इससे उन्हें घर में आने-जाने में भी भारी परेशानी हो रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!