मंगलवार प्रात: डॉ.वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से फरार हुए कैदी को पकडऩे के लिए सिरमौर पुलिस ने रात-दिन एक कर दिया है। फिर भी 50 घंटे बाद भी सजायाफ्ता युपी का कैदी लक्ष्मण पटेल पुलिस की पकड़ से बाहर है।
वही मेडिकल कॉलेज से कैदी के फरार होने के मामले में पुलिस विभाग ने चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज कर लिया है। मंगलवार रातभर पर पुलिस जिला के दर्जनों स्थानों पर नाके लगाकर जंगलों की खाक छानती रही। सिरमौर जिला की सभी सीमाएं पुलिस ने सील कर रखी हैं।
नाके पर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा जंगलों व दुसरे राज्यों में भी पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। जबकि कैदी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैदी का चार दिन पहले ही पाइल्स का ऑपरेशन हुआ है। ऐसे में कैदी ज्यादा भागने में सक्षम नहीं है।
वहीं बताया यह भी जा रहा है कि कैदी के पास वाहन से भागने के लिए पैसे भी नहीं है। यह भी बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पुर्व कैदी के रिशतेदार उससे मिलने अस्पाताल आये थे। उन पर भी पुलिस की शक की सुई घुम गई है। पुलिस उनसे भी जांच कर सकती है। साथ ही सिरमौर पुलिस ने इस मामले में जनता का भी सहयोग ले रही है।
कैदी की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम रखा है। सोशल मीडिया में भी कैदी उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले के सारनाथ निवासी लक्ष्मण पटेल का फोटो तेजी से वारयल हो रहा है। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मसले पर अभी कुछ नहीं कह रहे हैं। बता दें कि हत्या के सजायाफ्ता कैदी ने मनाली थाना में 2011 में एक शख्स को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया था।
जो केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन में कैदी उम्रकैद की सजा भुगत रहा था। जिसे दो सप्ताह पहले मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे शातिर कैदी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार होने में कामयाब हो गया। एसपी रोहित मालपानी ने पुष्टि करते हुए बताया कि कैदी के फ रार होने के मामले में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों व कैदी पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार हुए कैदी की तालाश कर रही है।