हिमाचल गृहरक्षक के जवान देश में अनुशासन, ईमानदारी, कर्तव्यपरायणता एवं बहादुरी के लिए जाने जाते है जिनके द्वारा प्रदेश में ही नहीं अपितु अन्य राज्यों में भी आपदा इत्यादि की स्थिति में तथा चुनाव के दौरान उल्लेखनीय कार्य करके प्रदेश का गौरव बढाया है।
यह उदगार विधानसभा अध्यक्ष, डॉ0 राजीव बिन्दल ने गत दिवस नाहन के समीप विक्रम कैसल में हिमाचल गृह रक्षक की चतुर्थ वाहिनी में होमगार्ड जवानों के लिए आयोजित 19 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के उपलक्ष्य पर उपस्थित जवानों एवं अन्य उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इससे पहले उन्होने परेड को निरीक्षण किया और होमगार्ड के जवानों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली ।
उन्होने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गृहरक्षकों द्वारा प्रदेश में पुलिस के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आपदा एवं अन्य सामाजिक कार्यो में अहम भूमिका निभाई जा रही है। उन्होने होमगार्ड जवानों का आहवान किया कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी का उपयोग राष्ट्र सेवा में लगाए ताकि उनके अनुभवों का लाभ समाज को मिल सके ।
डॉ0 बिन्दल ने कहा कि जिला सिरमौर में होमगार्ड की चर्तुथ वाहिनी वर्ष 1968 से कार्यरत है जिनमें 538 जवान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के अतिरिक्त विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जोकि प्रसन्नता का विषय है । उन्होने कहा कि
स्वतंत्रता से पूर्व वर्ष 1946 में नागरिक विद्रोह एवं साम्प्रदायिक दंगों के दौरान विश्व में गृहरक्षक संस्था का गठन किया गया था जबकि हिमाचल प्रदेश में गृहरक्षक की स्थापना 6 दिसम्बर, 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान देश में आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए की गई थी और वर्तमान में प्रदेश में गृह रक्षक की कुल 12 वाहिनी कार्यरत है ।
उन्होने होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र में पानी समस्या के निदान के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश दिए । उन्होने कहा कि होमगार्ड की कुल 75 बीघा भूमि की निशानदेही शीघ्र करवाई जाएगी ।
इस अवसर पर उन्होने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए होमगार्ड जवानों को पुरस्कृत भी किया गया।
आदेशक गृहरक्षक चतुर्थ वाहिनी सिरमौर राकेश सिंह, ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिला में गृहरक्षकों द्वारा जिले में दी जा रही सेवाओं बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होने जानकारी दी कि इस 19 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 60 जवानों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर गृह रक्षक जवानों द्वारा आकर्षक पीटी शो, आपदा प्रबन्धन की मॉकड्रील तथा विभिन्न रक्षात्मक विधाओं का बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन किया गया । इसके अतिरिक्त होमगार्ड के जवानों द्वारा सिरमौरी नाटी प्रस्तुत करके समारोह में उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन करवाया ।
इस मौके परपुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी, पुलिस की 6वी आईआरबी बटालियन कोलर के आदेशक प्रेम ठाकुर, जिप सदस्य विनय गुप्ता और मनीष चौहान, भाजपा मण्डलाध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।